इंदौर : शहर के मुसाखेड़ी इलाके में शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई, जब तीन इमली चौराहे के सर्विस रोड पर सिटीजन ट्रेवल्स की तीन बसों में अचानक आग लग गई| बस से आग की लपटें निकलती देख यात्री घबरा गए| यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार रिंग रोड पर मूसाखेड़ी इलाके में सिटीजन ट्रेवल्स और कमला ट्रेवल्स की तीन यात्री बसें पार्किंग में खड़ी थीं। इस दौरान एक बस में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग बस के डीजल टैंक तक पहुंच गई और थोड़ी देर में विकराल रूप ले लिया। साथ में खड़ी दो अन्य बसों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जैसे ही बसों को जलता हुआ देखा तो अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी| फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही तीनों बस से पूरी तरह से जलकर राख हो गई। दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जिन तीन बसों में आग लगी थी उसमें से एक नई बस वोल्वो की थी, जिसकी रविवार को ओपनिंग होनी थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है, लेकिन पुलिस केस दर्ज कर अन्य कारणों के बारे में पड़ताल कर रही है।