लखनऊ : गाजीपुर पुलिस ने एक शातिर अकाउंटेंट आदित्य द्धिवेदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना मामा के साथ मिलकर कंपनी के लाखों रुपये पार कर दिए थे। इसकी जानकारी होने कंपनी के मालिक ने अकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने चार लाख रुपये, एक बाइक और चेकबुक बरामद की है। वहीं, आरोपी का मामला अखिलेश अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। मुख्य जालसाज आदित्य को विकासनगर के कलेवा चैराहे की तरफ से पॉलीटेक्निक की ओर जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से गबन किए गए चार लाख रुपये, चेक व बाइक भी बरामद कर ली गई है।
इस संबंध में कंपनी के अकाउंटेंट चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव की ओर से आरोपितों के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। पकड़े गए जालसाज आदित्य ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कंपनी के बैंक संबंधी सारे कार्य देखता था। इसमें बैंक में कंपनी का पैसा जमा करने व निकालने का काम भी शामिल था। इस काम को जब उसने अपने मामा अखिलेश को बताया तो उसकी नीयत खराब हो गई। दोनों मिलकर योजना बनाई और कंपनी के बाहर आदित्य को अखिलेश मिला। इसके बाद पैसा, चेक व बाइक लेकर दोनों फरार हो गए थे।