गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ : गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसे में दो की मौत हो गई। गोसाईगंज मलाक हट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं गाय बचाने के चक्कर डीसीएम खड़े अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे डीसीएम चालक की जान चली गई। स्टेशन मास्टर मलाक हट गोसाईगंज ने पुलिस को बताया कि एक स्कूटी सवार आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उतरेठिया व ब्लाक हट के मध्य टेªन से टकराने से उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे से एक बजे के बीच एक स्कूटी सवार गोसाईगंज निवासी विकास रावत (18) कान में हेडफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी समय अचानक टेªन आ जाने से स्कूटी टकरा गयी।
जिससे हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक निजी काम करता था। वहीं मोहल्ला डोमनगढ़ पंचायत सिद्धौर थाना असन्धरा जनपद बाराबंकी निवासी मो नियाज पुत्र अली अहमद ने बताया कि उसका भतीजा मो रफीयुद्दीन पुत्र सहाहुद्दीन डीसीएम गाड़ी पर कानपुर से मटर लोड क रके सदौली जा रहा था। शनिवार सुबह करीब चार बजे वह गाड़ी लेकर पास बनेकट के पास पहुंचा कि अचानक गाय आ जाने कारण उसे बचाने के चक्कर में साइड में खड़े अज्ञात वाहन से डीसीएम लेकर टकरा गया। जिससे उसका भतीजा रफीयुद्दीन (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी गोसाईगंज ले जाया गया जहां पर उसके भतीजे ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।