काबुल : काबुल के कंधार प्रांत में अफगान सुरक्षाबलों के एक अभियान में 15 तालिबानी आतंकी ढेर हो गए हैं और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह अभियान निश जिले के खिनजाक इलाके में चलाया गया। अफगान नेशनल आर्मी स्पेशल ऑपरेशन कॉर्प्स ने यह जानकारी दी है। आतंकी संगठन तालिबान ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।