स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मध्य कमान का प्लॉगिंग कार्यक्रम
छावनी के सोमनाथ द्वार से शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरूआत मध्य यूपी सब एरिया के जनरल ऑफीसर कमांडिंग मेजर जनरल प्रवेशष पुरी द्वारा किया गया जिसमें लगभग 800 सैन्यकर्मी प्लॉगर शामिल थे। इन मार्गो पर चालित कूड़ेदान वाहन भी साथ में मौजूद था जिसमें मार्ग के कूड़े को चुनकर कूड़ेदान में डाला गया। प्लास्टिक कचड़े के निस्तारण के लिए छावनी के सैन्य पारिवारिक कालोनियों में भी अभियान चलाया गया जिसमें कालोनियों में रहनेवाले परिवार के सदस्यों ने इस अभियान में स्वैच्छिक रूप बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल छावनी क्षेत्र बल्कि पूरे शहर को प्लास्टिकमुक्त बनाने का संदेष दिया गया। सेना की मध्य कमान द्वारा आगामी 15 दिसंबर 2019 तक चलनेवाले इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले सैन्य स्टेषनों में रहने वाले लोगों के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है।