सैन्यकर्मियों ने चलाया सफाई अभियान, रोड पर पड़े कूड़े का किया उचित जगह निस्तारण

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मध्य कमान का प्लॉगिंग कार्यक्रम

लखनऊ : मध्य यूपी सब एरिया के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लखनऊ छावनी में 07 दिसंबर 2019 को प्रातः प्लॉगिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सैन्यकर्मियों ने भाग लिया। प्लॉगिंग कार्यक्रम का थीम था- प्लास्टिक से रक्षा, स्वच्छता ही सुरक्षा। यह कार्यक्रम एक मीनी मैराथन की तर्ज पर आयोजित किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के सैन्यकर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान आने वाले रास्ते से कुड़े को चुनकर उसका उचित जगह पर निस्तारण किया गया। यह कार्यक्रम छावनी के चार मुख्य स्थानों पर आयोजित किया गया।  इस स्थानों से जुड़े मार्गो में सुल्तानपुर रोड, बीएस रोड, मनोज पाण्डेय चौक से मछली चौक, निलमथा, कस्तुरबा रोड, एसपी मार्ग और सदर बाजार क्षेत्र षामिल था।

छावनी के सोमनाथ द्वार से शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरूआत मध्य यूपी सब एरिया के जनरल ऑफीसर कमांडिंग मेजर जनरल प्रवेशष पुरी द्वारा किया गया जिसमें लगभग 800 सैन्यकर्मी प्लॉगर शामिल थे। इन मार्गो पर चालित कूड़ेदान वाहन भी साथ में मौजूद था जिसमें मार्ग के कूड़े को चुनकर कूड़ेदान में डाला गया। प्लास्टिक कचड़े के निस्तारण के लिए छावनी के सैन्य पारिवारिक कालोनियों में भी अभियान चलाया गया जिसमें कालोनियों में रहनेवाले परिवार के सदस्यों ने इस अभियान में स्वैच्छिक रूप बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल छावनी क्षेत्र बल्कि पूरे शहर को प्लास्टिकमुक्त बनाने का संदेष दिया गया। सेना की मध्य कमान द्वारा आगामी 15 दिसंबर 2019 तक चलनेवाले इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले सैन्य स्टेषनों में रहने वाले लोगों के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com