बेगूसराय : हैदराबाद कांड के चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद हर ओर चर्चाओं का दौर जारी है। देशभर में अधिकतर लोग जहां इसके लिए पुलिस को बधाई देते हुए जश्न मना रहे हैं। कुछ लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं। इन सबके बीच बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से ट्विटर के माध्यम से इस संबंध में राय मांगी है। उन्होंने मानवाधिकार जांच की मांग करने वालों पर भी सवाल उठाया है। गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर लोगों से राय मांगते हुए लिखा है, निर्भया के बाद हैदराबाद की घटना से देश में उबाल था। कुछ लोग हैदराबाद एनकाउंटर को मानवाधिकार जांच के दायरे में लाना चाहते हैं। कुछ लोग जांच के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं। आपकी क्या राय है, एनकाउंटर पर।’
इस ट्वीट के बाद वोटिंग का दौर शुरू हो गया है, जो कि रविवार की शाम तक चलेगा। इसमें अब तक 35 हजार से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। इसमें से 83 प्रतिशत लोग एनकाउंटर की किसी भी तरह की जांच कराने के पक्ष में नहीं हैं जबकि 17 प्रतिशत लोगों ने जांच का पक्ष लिया है। दो हजार से अधिक लोगों ने जहां मामले को लेकर रिट्वीट किया है वहीं 4500 से अधिक लोगों ने लाइक एवं हजारों लोगों ने शेयर किया है। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाकर हत्या किए जाने से पूरे देश में उबाल आ गया, जिसमें गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में भी विभिन्न संघ-संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए थे।