लखनऊ : बिजली कर्मचरियों के भविष्य निधि (पीएफ) घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक अमित प्रकाश समेत सात और लोगों को गिरफ्तार किया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज शाम बताया कि अमित प्रकाश की भूमिका विभिन्न तथाकथित फर्मों एवं व्यक्तियों को ब्रोकर फर्म के रुप में रजिस्टर्ड कराने में थी। यह भी आरोप है कि इनके द्वारा आरोपी पीके गुप्ता एवं उसके बेटे अभिनव गुप्ता से साठगांठ करके विभिन्न फर्मों और व्यक्तियों को ब्रोकरेज की धनराशि प्राप्त करने में मदद की गई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि आज गिरफ्तार किए गए लोगों में मनोज कुमार अग्रवाल, विकास चावला, संजय कुमार, अरुण जैन, सीए श्याम अग्रवाल और पंकज गिरि उर्फ नीशु भी शामिल हैं। गौरतलब है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के पीएफ घोटाले मामले में उप्र पावर कारपोरेशन के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एमडी एपी मिश्रा और ट्रस्ट के तत्कालीन निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी तथा सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता समेत कई लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।