पनकी कल्याणपुर रोड पर शुक्रवार तड़के बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन सड़क के किनारे फास्ट फूड की दुकानों को तोड़ते हुए पलट गई। इससे करीब डेढ़ दर्जन बराती घायल हो गए। घटना के बाद बस चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को पास के नर्सिंग होम लेकर गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घर चले गए।
तड़के बरातियों को लेकर कन्नौज लौट रही थी बस
कन्नौज के छिबरामऊ निवासी विनोद कुमार की बरात बस से गुरुवार शाम कल्याणपुर शिवली रोड स्थित एक गेस्ट हाउस आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शुक्रवार तड़के बरातियों से भरी बस वापस कन्नौज लौट रही थी। गायत्री मंदिर के पास अधूरी पड़ी निर्माणाधीन सड़क में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे फास्ट फूड की दुकानों को तोड़ते हुए पलट गई। बस पलटते ही बरातियों में चीख पुकार मच गई। सभी बचाने के लिए गुहार लगाने लगे। हादसे में मदनलाल, सत्येंद्र, अमित, भैयालाल, प्रशांत, अनिल, राजेंद्र व अनिकेत समेत डेढ़ दर्जन बराती घायल हो गए।
वही बस चालक मौके से भाग निकला। इलाके में रहने वाले अभिषेक सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को पास के निजी अस्पताल लेकर गई, जहां प्राथमिक उपचार होने के बाद सभी वहां से चले गए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई थी जो प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए। बस को कब्जे में लेकर चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।