चंदवक थाना क्षेत्र के कृष्णानगर में गुरुवार की सुबह पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने यूनियन बैंक के वक्रांगी केंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बैंक मित्र के भतीजे को घायल कर दिया। फायरिंग से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया। घटना के बाद भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों में दौड़ा लिया। इस दौरान दो बदमाशों को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं अन्य फरार हो गये। घायल युवक को इलाज हेतु सीएचसी बीरीबारी में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर चिकित्सा हेतु इसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
अमिलिया सानी गांव निवासी अजय कुमार कृष्णानगर में यूनियन बैंक वक्रांगी केंद्र खोले हैं। जिसको प्रतिदिन की भांति उनका भतीजा गोलू यादव (35) खोल रहा था। उसी समय दो बाइक से पांच की संख्या बदमाश पहुंचे और उसे लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज से आसपास दहशत फैल गई। बदमाश धमकी देते हुए नदी की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने पर अजय कुमार मौके पहुंचे और पड़ोसियों व अन्य की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया है।