सरकारी खर्च पर होगा जलाई गई युवती का इलाज
मंडलायुक्त और आईजी से शाम तक मांगी पूरी रिपोर्ट
लखनऊ : उन्नाव में रेप पीड़ित युवती को जलाकर मारने की कोशिश की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने और युवती का इलाज सरकारी खर्च पर कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक से शाम तक मामले की रिपोर्ट मांगी है। उन्नाव जिले बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित युवती को गुरुवार अल सुबह आरोपितों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर देख उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। कानपुर के बाद अब उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
युवती ने अपने बयान में कहा है कि गुरुवार सुबह चार बजे वह रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी। आराेपित हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर, शुभम, शिवम, उमेश ने घेर लिया और सिर पर डंडे से और गले पर चाकू से वार किया। उसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद वे भाग निकले। इस बीच सभी आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर डीएम देवेंद्र पांडे, एसपी विक्रांत वीर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।