Karnataka : 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए धीमा मतदान

बेंगलुरु : मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का भाग्य तय करने वाली कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह धीमी गति से मतदान शुरू हुआ। कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार के 17 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के चलते यह सीटें रिक्त हो गईं थीं। कर्नाटक के 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे संपन्न होना है, जिसके परिणाम 9 दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे। गोकाक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुदल मतदान केंद्र पर सुबह के समय काफी काम संख्या में मतदाता दिखे। उधर, अथणी में ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण उसको बदल दिया गया। सुबह 9 बजे तक अथणी में 8.33 प्रतिशत, कागवाड में 6.94 प्रतिशत और गोकाक में 6.11 प्रतिशत मतदान हुआ। होसकोटे निर्वाचन क्षेत्र में 9 बजे तक सर्वाधिक 9.00 प्रतिशत मतदान हुआ। बेंगलुरु के शिवाजीनगर में सबसे कम 3.04 प्रतिशत मतदान हुआ। 15 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे का औसत लगभग 6.06 प्रतिशत रहा।

यशवंतपुर के मरियप्पनपाल्या पोलिंग बूथ पर 98 वर्षीय रतनभाई ने सुबह अपना वोट डाला। उनका कहना था कि वह 70 साल से वोट डाल रही हैं। भाजपा के हुनसुर उम्मीदवार एएच विश्वनाथ जीत की कामना के साथ साईंबाबा मंदिर पहुंचे, जहां उनका सामना कांग्रेस उम्मीदवार एच पी मंजुनाथ से हुआ। केआर पुरम के पास अयोग्य विधायकों को दंडित करने सम्बन्धी बैनर लेकर लोग मतदाताओं के समक्ष प्रदर्शित करते दिखे। सभी 15 निर्वाचन क्षेत्रों से उपचुनावों के लिए कुल 165 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 156 पुरुष और 9 महिलाएं हैं। राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस में प्रत्येक में 15 उम्मीदवार हैं, जबकि जेडीएस के उम्मीदवारों की संख्या 12 है। शेष छोटे दलों से और निर्दलीय उम्मीदवार हैं। उपचुनाव में अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला तथा राज्य के दक्षिणी हिस्सों में त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com