लखनऊ. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विवि ने स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2019 ऑफ़ हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है|
विवि का परिसर एक लाख पच्चीस हजार आठ सौ सत्तावन वर्ग मीटर (30 एकड़ ) का है, जिसमें मुख्य रूप से तीन भवन हैं| इनमें प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन एवं डिजिटल लाइब्रेरी भवन शामिल हैं|
20 जून, 2017 को विवि के परिसर का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था| लोकार्पण के प्रथम दिन से ही विवि को क्लीन और ग्रीन बनाये रखने के लिए सफाई का कार्य विवि ने प्रथम प्राथमिकता पर रखा है| परिणाम स्वरुप विवि ने पूरे देश में स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2019 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है|
स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2019 के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय एवं ए आई सी टी ई द्वारा गठित टीम द्वारा विवि परिसर का निरीक्षण किया गया था। तीन सदस्यीय टीम द्वारा माह अगस्त में वि वि का दौरा किया गया और सभी मानकों पर गहन निरीक्षण किया गया।
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन जारी जेएनयू छात्रों का हल्ला बोल
इसके उपरांत आज दिनांक 03 दिसम्बर, 2019 को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2019 के विजेता संस्थानों की घोषणा की गयी, जिसमें एकेटीयू को इस श्रेणी में देश में प्रथम घोषित किया गया।