लखनऊ : एडीजी एनसीसी (यूपी) मेजर जनरल राकेश राणा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान मेजर जनरल राकेश राणा ने मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश राज्य में एनसीसी की हाल की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों से अवगत कराया तथा आगामी गणतंत्र दिवस 2020 की परेड के लिए एनसीसी कन्टिजेंट की तैयारियों के विषय में भी सूचित किया। इसके अतिरिक्त, पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में बीते 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों के विषय में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी और एनसीसी के विकास के सन्दर्भ में अन्य महत्तवपूर्ण मामलों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने एनसीसी अकादमी को शीघ्र खोले जाने तथा बांदा तथा बहराइच जिलों में दो नई एनसीसी बटालियनों का सृजन करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में एनसीसी के लिए आवश्यक बजट के साथ-साथ कैडेटों के भोजन भत्ते के संदर्भ में भी चर्चा की गई। साथ ही यह भी तय किया गया कि एनसीसी की राज्य सलाहकार समिति की बैठक को आगामी फरवरी 2020 माह में आयोजित किया जाए, जिससे एनसीसी के क्रियाकलापों के विकास में और प्रगति लाई जा सके।