नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर मामला दर्ज कराया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पिछले सप्ताह कुछ अनजान व्यक्तियों ने प्रियंका के आवास में एसयूवी के साथ बिना अनुमति के प्रवेश किया था और फिर उनसे सेल्फी खिंचवाने को कहा था। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ सुरक्षा में हुई इस चूक की जांच कर रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी की विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) से जुड़ी सुरक्षा हटा ली है। अब उनके पास जेड (प्लस) सुरक्षा है और सीआरपीएफ जवान उनकी सुरक्षा में तैनात हैं।