चंडीगढ़ : पंजाब के अमृतसर में राजासांसी एयरपोर्ट पर दुबई के दो यात्रियों से कस्टम विभाग ने तीन किलोग्राम से अधिक करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया है। सोमवार को कस्टम विभाग के अधिकारियों की दी गई जानकारी के अनुसार रविवार देर रात एयर इंडिया की फ्लाइट दुबई से यात्री लेकर राजासांसी एयरपोर्ट पहुंची थी। जब कस्टम विभाग ने यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी तो उनके पास से तीन किलो 35 ग्राम सोना बरामद किया। बरामद किये सोने की कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये है। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने के साथ पकड़े गये यात्रियों की शिनाख्त तरनतारन के गांव फतियाबाद निवासी गुरजंट सिंह एवं गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोने समेत यात्रियों को हिरासत में लेकर गहन से पूछताछ शुरू कर दी है।