Malihabad : बाइक सवार को बचाने में पलटी अनियंत्रित बस, तीन दर्जन घायल

आठ घायलों को डाक्टरों ने भेजा ट्रामा सेंटर

लखनऊ : मलिहाबाद क्षेत्र में सवारियों से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बाइक सवार को बचाने में पलट गयी। इस दौरान बस में सवार तीन दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बस की चपेट में आने से बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों केा बस से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि आठ घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि शनिवार सुबह 40 सवारियों से भरी बस लखनऊ से सण्डीला जा रही थी। सुबह करीब 10 बजे बस मलिहाबाद के नजर नगर के पास पहुंची थी। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे के बाद वहां पर चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और पास के सीएचसी व निजी अस्पतालों मे भर्ती कराया।

बस में सवार यात्री औरास थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दौरा निवासी रौनक (50), उन्नाव के औरास निवासी विनोद (35), उन्नाव के औरास टकरा निवासी रामरती (45), सण्डीला थाना क्षेत्र के लोहरई निवासी नरेश (28), हरदोई निवासी शिशुपाल (30), माल थाना क्षेत्र के ग्राम नबीपनाह निवासी रामचन्द्र (35), रानी (32), सरीपुरा आलमनगर निवासिनी हसमतुन (50), सियावती (50), मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुरगौला निवासी श्रीपाल साहू (56), सोहदरा (50), फत्तेपुर मवईकलां निवासिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री विशुनादेवी (42), फिरोजपुर निवासी आकाश (25), बाइक चालक राहुल (18) और ईसापुर निवासी अमृतलाल (62) सहित करीब तीन दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन सीएचसी लायी। जहां डाक्टरों ने सोहदरा, नरेश, अमृतलाल, श्रीपाल साहू, राहुल, रामरती, विनोद व आकाश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com