गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, प्रधानाचार्य पर केस दर्ज
लखनऊ : गोसाईगंज क्षेत्र के अहमामऊ स्थित आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का बर्बर चेहरा सामने आया है। आरोप है कि प्रधानाचार्य बच्चों की बेरहमी से पिटाई करते हैं और विरोध पर उनका स्कूल से नाम काटने की धमकी देते हैं। प्रिंसिपल की प्रताड़ना से परेशान होकर छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने सुल्तानपुर राजमार्ग पर जाम लगा कर जमकर हंगामा किया। छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्चों को प्रताड़ित करते हैं और जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं। ऐसे में भय की वजह से बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह करीब दस बजे विद्यालय में कक्षा छह के छात्र शोर मचा रहे थे। जिस टीचर को कक्षा में पढ़ने जाना था वो छुट्टी पर थे। इस कारण बच्चे शोर मचा रहे थे। बच्चों का शोर सुनकर प्रिंसिपल नाराज को गए। और कक्षा के अंदर पहुंचकर छात्रों की पिटाई शुरू कर दी।
पिटाई से कक्षा 6 में पढ़ने वाले व अहमामऊ निवासी सुखमी लाल, दीक्षा, गरिमा, चांदनी, लक्ष्मी व श्रींलाल बेहोश हो गए। जिसके बाद छात्रों में भगदड़ मच गई। घर पहुंच कर छात्राओं ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उग्र ग्रामीणों व परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। नाराज परिजनों ने प्रिंसिपल के खिलाफ सुलतानपुर रोड कर प्रदर्शन गिरफ्तारी की मांग की। जब पुलिस के प्रधानाचार्य को हिरासत में लिया तब जाकर पर प्रदर्शन खत्म हुआ। परिजनों का आरोप है कि जब से प्रधानाचार्य के पद पर इनकी नियुक्ति हुई है तब से विद्यालय में पढ़ाई कम और राजनीति ज्यादा होती है। वो सभी पर हिटलर की तरह शासन करना चाहते है। पीड़ित छात्र छात्राओं के परिजनों ने प्रिसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में जब गोसाईगंज इस्पेक्टर डीके उपाध्याय ने बताया कि पीडित छात्र छात्राओं का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।