Sultanpur : हिंड राइजर वेलफेयर फाउंडेशन ने गरीबों को बांटे कम्बल

लखनऊ/सुलतानपुर : गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं है। अनेकों समाजसेवी एवं समाजसेवी संस्थान इस परोपकारी पूण्य का कार्य करते रहते हैं। इसी क्रम में हिंड राइजर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रूपिनपुर, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। सर्दी के मौसम में कोई गरीब ठंड से बेहाल न हो, इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फाउंडेशन द्वारा समय समय पर एवं अलग अलग स्थानों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष कुमार सिंह मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि अजय सिंह ने कहा कि परोपकार ही इस कलयुग में सबसे अधिक पुण्यदायी कार्य है, जिसमें जीवों की सेवा करना उनके दुःख दर्द को समझना अत्यंत सराहनीय है। संस्थान द्वारा ठंड के मौसम में जो यह कम्बल एवं स्वेटर वितरण का आयोजन किया जा रहा है वह अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लगभग दो सैकड़ा गरीबों को कम्बल एवं स्वेटर वितरित किये गए। कम्बल एवं स्वेटर पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। बुजुर्गों ने कम्बल पाते ही संस्थान के पदाधिकारियों की खूब सराहना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डायरेक्टर बबिता सिंह, आयोजक अमर प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com