सुलतानपुर : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी 30 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचेंगी । वह 121 जोड़ों के शादी समारोह और अन्य कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी । मेनका धनपतगंज ब्लाक के ग्राम महमूदपुर में उत्तम सिंह के संयोजन में कम्बल व सिलाई मशीन का वितरण करेंगी। धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय स्थित जू. हाई स्कूल परिसर में मुद्रा बैंक लोन वितरण शिविर का शुभारंभ भी करेंगी। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका गांधी जिला पंचायत कार्यालय परिसर में 121 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी। तत्पश्चात मेनका गांधी अखिलेश मिश्रा, जय प्रकाश उपाध्याय एवं डा. के.सी .त्रिपाठी की लड़की की शादी में शामिल होंगी। दौरे के दूसरे दिन पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।