Varanasi : हंसराज विश्वकर्मा को फिर भाजपा जिला अध्यक्ष पद की कमान

विद्यासागर राय को बनाया गया वाराणसी महानगर अध्यक्ष

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा जिलाध्यक्ष पद की कमान दोबारा हंसराज विश्वकर्मा को सौंप दी गई। महानगर अध्यक्ष पद लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एजेंट रहे विद्यासागर राय को मिली है। इसकी अधिकृत जानकारी गुरुवार को मिलते ही दोनों नेताओं के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। समर्थकों के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भी बधाई देने की होड़ मच गई। दोनों पदों पर दावेदारी करने वाले अन्य कार्यकर्ता अपनी उपेक्षा से मायूस दिखे, लेकिन इसका इजहार करने से बचते रहे। दोनों पदों पर पदाधिकरियों के चयन के लिए पिछले दिनों चुनाव हुआ था, जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर 46 और महानगर अध्यक्ष पद पर 25 कार्यकर्ताओं ने नामांकन किया था। निवर्तमान महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने दोबारा दावेदारी नही की थी। उधर, पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष पद पर पिछड़ी और महानगर अध्यक्ष पर अगड़ी जाति का पदाधिकारी देकर जिले में संतुलन साधने की कोशिश की है।

नवागत पदाधिकारी का हुआ स्वागत
भाजपा के वाराणसी महानगर अध्यक्ष पद पर नव निर्वाचित विद्या सागर राय का कार्यकर्ताओं ने गुलाब बाग कार्यालय सहित कई स्थानों पर स्वागत किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा संगठन के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी महानगर को दुनिया का सबसे सशक्त संगठन बनाने के लिये पूरी निष्ठा एवं कर्मठता से कार्य करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com