महाविकास आघाड़ी देश के लिए बनेगी मार्गदर्शक : शरद पवार
पीएम मोदी को शपथ कार्यक्रम में करेंगे आमंत्रित : संजय राऊत
मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय मंगलवार को होटल ट्राइडेंट में आयोजित शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की संयुक्त बैठक में लिया गया। इस बैठक में तीनों दलों के गठबंधन को महाविकास आघाड़ी का नाम भी दिया गया है। इसके बाद देर शाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचा। इसमें आदित्य ठाकरे के साथ बालासाहेब थोराट, एकनाथ शिंदे, छगन भुजबल सहित कई नेता शामिल थे। उन्होंने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उद्धव 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण करेंगे।
जीवन में कभी झूठ बोलना सहन नहीं हुआ : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे। उद्धव ने कहा कि आज उन्हें बालासाहेब ठाकरे और मां साहेब की याद अचानक ताजा हो गई। बालासाहेब की प्रेरणा से ही वह संघर्ष का सामना करते रहे हैं। उद्धव ने कहा कि जीवन में कभी भी उन्हें झूठ बोलना सहन नहीं हुआ। आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जाते-जाते फिर से उन्हें झूठा साबित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा किभले ही फडणवीस के हिंदुत्व में झूठ बोलने की इजाजत हो लेकिन उनके हिंदुत्व इसकी कोई गुंजाइश नहीं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी में कीलें बहुत रहती हैं। जाने वाला मुख्यमंत्री कील ठोंककर ही जाता है लेकिन उनके साथ बहुत से वरिष्ठ व अनुभवी लोग हैं। वह सभी मुख्यमंत्री ही है और उनके सहयोग से हम हर तरह की समस्याओं से पार पाने में सफल होंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि राज्य में बनने वाली महाविकास आघाड़ी की सरकार पूरे देश के लिए मार्गदर्शक साबित होने वाली होगी। इस सरकार का गठन होने के कुछ ही दिनों बाद सरकार का कामकाज लोगों को दिखने लगेगा। सरकार गठन होने से पहले हर मुद्दों पर चर्चा की गई है। इसलिए सरकार चलाने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने वाली। मंगलवार को ट्राइडेंट होटल में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सहित अन्य छोटे दलों के नेता व विधायक उपस्थित रहे। इस बैठक में सरकार चलाने के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय किए गए हैं। साथ ही बैठक में तय किया गया है कि महाविकास आघाड़ी की सरकार सभी भाषा, सभी धर्म व सभी जाति के लोगों के विकास के लिए काम करेगी। साथ ही सूबे में सामाजिक समरसता को बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।