Terror Funding : ईडी ने जहूर वटाली और परिवार के सदस्यों की 6.20 करोड़ की अचल संपत्ति कब्जे में ली

श्रीनगर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाफिज मोहम्मद सईद और अन्य लोगों के आतंक के वित्त पोषण के मामले में जम्मू-कश्मीर के व्यवसायी जहूर अहमद शाह वटाली और उसके परिवार के सदस्यों की 6.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कब्जे में लिया है। ईडी ने वटाली की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देशभर में 24 संपत्तियों की पहचान की थी। इन्हें कथित तौर पर 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से प्राप्त धन से खरीदा गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वटाली को अगस्त 2017 में गिरफ्तार किया था। इससे पहले उसकी गुरुग्राम में 1.3 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को ईडी जब्त कर चुका है। यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई। वित्तीय जांच एजेंसी सईद और सैयद सलाहुद्दीन व अन्य के खिलाफ मामलों की जांच कर रही है। सईद लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का संस्थापक है। सैयद सलाहुद्दीन हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख है।

ईडी ने वटाली की जिन 24 अचल संपत्तियों की पहचान की है, वह दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हैं। एजेंसी दावा कर चुकी है कि वटाली के घर से बरामद दस्तावेजों से पता चलता है कि उसे सईद, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई), नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग और दुबई स्थित सूत्रों से धन प्राप्त हुआ था। वटाली का पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों, आतंकवादी समूहों और सईद और सलाहुद्दीन से करीबी संबंध रहा है। वटाली सीमापार अपने आकाओं से कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं को धन देने के लिए निर्देश प्राप्त करता था। ईडी ने 2018 में दुबई के हवाला संचालक नवल किशोर कपूर से पूछताछ की थी। कपूर को एनआईए ने 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कपूर और वटाली के बीच एक लीज एग्रीमेंट के समझौते पर हस्ताक्षर होने का खुलासा पहले ही हो चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com