Lucknow : सूचना विभाग कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोक कल्याण मित्र

लखनऊ : प्रदेश सरकार की लोक कल्याण मित्र योजना में भर्ती किये गये सैकड़ों लोक कल्याण मित्रों को 15 जुलाई 2019 को नोटिस देकर योजना समाप्त कर दी गयी थी। योजना के समाप्त होने के बाद बेरोजगार हुए लोक कल्याण मित्रों ने मंगलवार को सूचना विभाग कार्यालय पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोक कल्याण मित्रों में झांसी से विभोर, महोबा से आदित्य, बलिया से धर्मेन्द्र कुमार, फैजाबाद से आशीष, सहारनपुर से सौरभ, प्रयागराज से अमित पटेल, लखीमपुर से उमाकांत, उन्नाव से वैभव, मोहनलालगंज से यामिनी जोशी, बरेली से रेनू सहित लगभग 60 ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार और ब्लाक स्तर पर पहुंचाने के लिए लोक कल्याण मित्रों के पद पर सैकड़ों लोगों को रखा गया था।

उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग जनपदों से आज लखनऊ पहुंचे हैं और अब सूचना विभाग के मुख्यालय में धरने पर बैठ गये हैं। उनकी मांग मुख्य रूप से योजना की पुन: बहाली की है। अगर योजना बहाल होती है तो उनको उनके स्थान पर भी रखा जाये, जिससे वे जो कार्य कर रहे थे, उससे जुड़े रहें। धरने पर बैठे लोक कल्याण मित्रो ने जमकर सूचना विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के हस्तक्षेप करने पर ही धरना समाप्त करने की बात की गयी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com