मुरादाबाद : अवैध पशु वध को रोकने में विफल रहने के बाद गलशहीद पुलिस स्टेशन के 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई एसएसपी की ओर से की गई है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि कुछ दिन पहले अवैध पशु वध के एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। इस मामले में कई लोगों के संलिप्ता पायी गई थी, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। वहीं, इस मामले में पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात को जांच सौंपी गई थीं, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। उसी के आधार पर गलशहीद पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष समेत 14 पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उसमें एसओ, चार उपनिरीक्षक और एक मुख्य आरक्षी है और आठ आरक्षी है। इसी बीच इसमें एक आरक्षी का तबदला संभल हो गया था तो वहां के एसपी को पत्र भेजकर निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।