पुलवामा : पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम में सोमवार देरशाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह एक और आतंकी को मार गिराया। इसकी पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के इरफान शेख राथर के रूप में हुई है। इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया था। दोनों का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से है। मौके से दोनों के शव के साथ हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया गया है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों के छिपे होने की संभावना की वजह से सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
यह मुठभेड़ सोमवार देरशाम तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों के गश्ती दल के वाहन पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू की। इस मुठभेड़ में जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल के इरफान अहमद नायरा के रूप में हुई । इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर हर आने-जाने वाले वाहन की तलाशी शुरू की गई। रात गहराने पर गोलीबारी रुक गई मगर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरे रखा और सुबह होते ही मुठभेड़ दोबारा शुरू हो गई, जिसमें एक और आतंकी मारा गया। माना जा रहा है कि इरफान अहमद नायरा आतंकी रियाज नायकू का करीबी था। वह साल 2016 से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था।