Banda : तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद रोडवेज की उड़ी धज्जियां, 12 की मौत, दर्जनभर लोग घायल

पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में सोमवार को रोडवेज बस व ट्रक की सीधी भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के दौरान रोडवेज बस बांदा से फतेहपुर की ओर जा रही थी तभी तिंदवारी थाना क्षेत्र में यह भीषण हादसा हो गया। बांदा से रोडवेज बस फतेहपुर की ओर जा रही थी। बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में सैमरी नाले के पास तेज रफ्तार ट्रक से रोडवेज बस की सीधी भिड़ंत हो गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही एक महिला व दो बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई।

इस भीषण हादसे में बस में सवार 12 से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए एम्बुलेंस से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में रोडवेज बस चालक राजू यादव व परिचालक सरनाम सिंह बाल-बाल बच गए जबकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। तिंदवारी थाना पुलिस के मुताबिक अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल मृतकों की पहचान केे प्रयास किए जा रहेे हैं ताकि उनके परिजनों को जानकारी दी जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com