-अरुण कुमार राव
इम्फाल : इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन (आईजेयू) की बैठक जो मणिपुर विश्वविद्यालय के मास कॉम विभाग में चल रही थी, रविवार को समापन हो गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव सबीना इंद्रजीत ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों की समस्याओं के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करता है। पत्रकारिता के गिरते स्तर पर लग रहे आरोपों से बचाव के लिए स्वयं नियमन संघीता का सख्ती से पालन होना चाहिए और पत्रकारिता में पेड न्यूज़ जैसे आरोपों से बचना चाहिए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीतार्थ पाठक जिनका प्रस्ताव सुशील सिल्वानो राष्ट्रीय सचिव ने किया, सभा को संबोधित करते हुए कसम खायी कि मैं संगठन को और मजबूत व कर्मठ करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। कार्यक्रम में डॉ शैलेश पांडेय, आरडी बाजपेयी, डॉ शशिधर मिश्र, अरुण कुमार राव (उत्तर प्रदेश), वांचोक(भूटान), ओपी (वैनार्ट), निजामी, इजहार(छत्तीसगढ़), गिरीश पंत (उत्तराखंड), रुद्राकारकी (गोरखालैंड), भीम रावत, विष्णु नेपाली (सिक्किम), राघवेंद्र मिश्रा (विशाखापत्तनम), इस्माईल, वशीर(केरल) पटायनायक (उड़ीसा) सहित कई प्रदेश के पत्रकार साथी रहे।
संघाई फेस्टिवल का आगाज़, कई देशों के राजनयिक पधारे
इम्फाल में आयोजित संघाई फेस्टिवल के आज कई देशों से आये राजनयिकों की उपस्थिति में मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कैंडल लाइट सेरेमनी के साथ किया, सभी अतिथियों को रितु केसरवानी मंडलायुक्त नें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सहित सभी विशिष्ट आगंतुकों ने संबोधित किया। आगन्तुक मेहमानों का स्वागत बड़ी गर्मजोशी से किया गया। इस अवसर पर आईजेयू के अध्यक्ष गीतार्थ पाठक व सेक्रेटरी जनरल सबीना इंदजीत, वांचूक जो भुटान के अध्यक्ष हैं, को मुख्यमंत्री ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कई प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए गए। पूरा इम्फाल शहर जो कि मणिपुर की राजधानी है, दुलहन की तरह सज़ा हुआ नजर आ रहा था।