चर्चा में यूपी की एक युवती की शादी, 4 साल पहले पिता की हत्या से हिल गया था पूरा देश

यूपी के गौतमबुद्धनगर का गांव बिसाहड़ा चार साल बाद फिर चर्चा में है। दरअसल, बिसाहड़ा में चार साल पहले 28 सितंबर, 2015 को इकलाख की हत्या के बाद रविवार को पहली बार खुशी का मौका आया, जब इस परिवार की बेटी शाइस्ता की शादी हुई। यह अलग बात है कि शादी को लेकर ग्रामीणों में कोई उत्साह नहीं था। कहा तो यह भी जा रहा है कि शादी में किसी को बुलाया भी नहीं था।   

बिना दहेज की हुई इकलाख की बेटी की शादी

गौरतलब है कि बिसाहड़ा गांव की बेटी शाइस्ता की शादी इस वजह से भी चर्चा में है कि यह बिना दहेज के हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, इकलाख की पुत्री शाहिस्ता की शादी मुरादनगर के रास बैंक्वेट हॉल में हुई है।

शाइस्ता की शादी दिल्ली निवासी इंजीनियर के साथ हुई है। शादी में बिसाहड़ा के लोगों से किनारा किया गया है। दादरी से कुछ यार दोस्त जान मोहम्मद के घर हुई इस शादी में शरीक हुए हैं। यहां पर बता दें कि शाइस्ता इकलाख हत्याकांड की मुख्य गवाह है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com