नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। कोलकाता स्थित राजभवन की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि राज्यपाल बनने के बाद राजनाथ सिंह के साथ उनकी यह पहली मुलाकात है। हालांकि राजभवन की ओर से यह नहीं बताया गया है कि दोनों के बीच मुलाकात में क्या कुछ चर्चा हुई है।
सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल के वर्तमान हालात और राजनीतिक मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई है जबकि राजभवन की ओर से बताया गया है कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। शनिवार को राष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों के साथ होने वाली 50वीं बैठक को संबोधित किया था। इसमें शामिल होने राज्यपाल दिल्ली गए हैं। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया था।
प्रसार भारती के चेयरमैन से भी मिले
राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने प्रसार भारती के चेयरमैन डॉ. सूर्य प्रकाश के साथ भी मुलाकात की। राजभवन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दोनों के बीच नई दिल्ली के बंग भवन में मुलाकात हुई है। प्रसार भारती के चेयरमैन डॉ सूर्य सूर्यप्रकाश एक लेखक भी हैं। दोनों के बीच साहित्यिक चर्चा भी हुई है।