Maharastra update : एनसीपी के लापता तीन विधायकों ने शरद पवार में जताया विश्वास

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के लापता तीन विधायकों ने पार्टी प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में विश्वास जताया है। तीनों विधायक इस समय दिल्ली में हैं और उनकी वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनसीपी प्रमुख से बातचीत हुई है। इन तीनों विधायकों ने अपने घर वालों से भी बातचीत की है। उनका कहना है कि वे सुरक्षित हैं और जल्द मुंबई लौटेंगे। मुंबई में एनसीपी विधायक दल की शनिवार को हुई बैठक में पांच विधायकों से दूरभाष पर संपर्क नहीं हो सका था। इनमें बारामती के विधायक अजीत पवार, शहापुर के विधायक दौलत दरोड़ा, नासिक के विधायक नितिन पवार, लातूर जिले की अहमदपुर सीट के विधायक आबासाहेब पाटील और नासिक जिले की दिंडोरी सीट के विधायक नरहरि झिरवल शामिल हैं। इन पांचों विधायकों का मोबाइल नाटरिचेबल बता रहा था। बाद में पता चला कि अजीत पवार मुंबई में अपने भाई श्रीनिवास पाटील के घर पर ठहरे हैं। एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटील, सांसद सुनील तटकरे व हसन मुश्रीफ उनसे मिलने गए थे, लेकिन उन्होंने बैठक में जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उनका फोन रिचेबल हुआ और सांसद सुप्रिया सुले ने उनसे बात की, लेकिन उनका मन नहीं बदला था।

जानकारी के अनुसार शनिवार को शहापुर पुलिस स्टेशन में पूर्व विधायक पांडुरंग दरोडा ने विधायक दौलत दरोडा के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी तरह विधायक नितिन पवार के गायब होने की शिकायत पंचवटी पुलिस स्टेशन में और नरहरि झिरवल के गायब होने की शिकायत दिंडोरी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी। विधायक आबासाहेब पाटील के लापता होने से उनके परिवार वाले भी परेशान थे, लेकिन परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज नहीं करवाया था। रविवार को दौलत दरोड़ा, नितिन पवार और आबासाहेब पाटील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर शरद पवार के नेतृत्व में विश्वात जताया है। इन तीनों विधायकों ने मीडिया के समक्ष एनसीपी के साथ रहने और शरद पवार का आदेश मानने का भी दावा किया है। तीनों ने कहा कि बहुत जल्द वे मुंबई पहुंचेंगे।

अब तक एनसीपी विधायक नरहरि झिरवल के बारे में पता नहीं चल सका है। आदिवासी समाज से आने वाले नरहरि झिरवल अजीत पवार के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। अजीत पवार को मनाने के लिए रविवार को शरद पवार के पोते ने फेसबुक पोस्ट किया है और उन्हें वापस पार्टी में आने की विनती की है, लेकिन अजीत पवार की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया है। एनसीपी के सभी विधायकों को पवई स्थित होटल रेनिसॉ में शिफ्ट किया गया है। एनसीपी विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने बताया कि यहां होटल में 50 विधायक मौजूद हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com