कश्यप समाज की 17 उपजातियों के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप
मेरठ : अखिल भारतीय कश्यप निषाद युवा मोर्चा की बैठक आज रविवार को जेल चुंगी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने की। बैठक में अखिल भारतीय कश्यप निषाद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुधाकर सिंह कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार कश्यप समाज की 17 उप जातियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जबकि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कश्यप समाज की 17 को जातियों को 21 दिसम्बर 2016 को अनुसूचित जाति में सम्मिलित किया गया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कुछ तथाकथित नेताओं ने उच्च न्यायालय में पैरवी कराकर स्टे को खारिज करा दिया।
राजपाल सिंह ने कहा कि 23 अक्टूबर 2019 को ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ में अमर सिंह कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके आरोपी आज भी खुले घूम रहे हैं। 3 नवम्बर 2019 को ग्राम कुली मानपुर थाना भावनपुर में दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में एलानिया धीरू कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। समाज के लोगों ने तहसीलदार मवाना को दोनों पीड़ित परिवारों की रक्षा सुरक्षा व आर्थिक मदद कराए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा था लेकिन आज तक भी पीड़ित परिवारों की कोई मदद नहीं की गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा नहीं होने के कारण 18 नवम्बर 2019 को धीरू कश्यप की हत्या के गवाह देवेंद्र उर्फ मंगल पर जानलेवा हमला किया गया जिसकी आज तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। पुलिस प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव के चलते जांच करने का बहाना देकर टरकाता रहा है जिसको लेकर कश्यप समाज के लोगों में काफी गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।