लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लखनऊ में डेंगू से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए हैं। इसीलिए राजधानी में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रालोद के वरिष्ठ नेता वसीम हैदर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने डेंगू से निपटने के लिए लखनऊ में पर्याप्त उपाय नहीं किए। योगी सरकार ने डेंगू को लेकर राजधानी के लोगों को लगातार अंधेरे में रखा है। इसलिए लखनऊ में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि डेंगू पर नियंत्रण कर लिया गया है जबकि लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है।
श्री हैदर ने कहा कि लखनऊ के लोग डेंगू से भयग्रस्त है। इसलिए जैसे ही किसी को भी हल्का बुखार आता है लोग डाक्टरों के पास दौड़ना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी के सरकारी अस्पतालों की हालत खराब है। अस्पतालों में दवाएं नहीं मिल रहीं हैं। इसलिए निजी नर्सिग होम मरीजों का शोषण कर रहे हैं। वहीं योगी सरकार ने लखनऊ में डेंगू की रोकथाम के लिए एण्टी लार्वा का छिड़काव भी नहीं कराया है। इसलिए हालत खराब हो गई है। श्री हैदर ने कहा कि योगी सरकार की नाक के नीचे राजधानी में डेंगू ने पैर पसार रखे हैं तो प्रदेश के अन्य जिलों की हालत कैसी होगी यह समझा जा सकता है।