योगी ने पुलिस बल को झण्डा दिवस की दी बधाई
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों के अलावा पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर शनिवार को पुलिस ध्वज फहराए गये। इस अवसर पर लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने सलामी दी। पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुर्ते पर पुलिस कलर (झंडा) लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस बल को झण्डा दिवस की बधाई भी दी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने अपने जूनियरों को पुलिस ध्वज लगाया गया। पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान डीजीपी सहित तमाम आईपीएस और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 23 नवम्बर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को ध्वज प्रदान किया गया था। यह तिथि यूपी पुलिस के ऐतिहासिक महत्त्व का दिन है। साथ ही ये पुलिस ध्वज हम सभी के लिए गौरवशाली अतीत का जीवांत प्रतीक भी है।
इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि ‘किसी संगठन का ध्वज उसकी पहचान होता है। यह ध्वज हमें जोश और उत्साह के साथ हमें कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करता है। हम सभी लोग पीड़ितों, निर्बल जनों एवं सज्जनों की रक्षा तथा दुष्टता का नाश करने के लिए वर्दी धारण करते हैं। इस वर्दी का ख्याल रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की झंडा दिवस पर शुभकामनायें दीं। इसी तरह प्रदेश के सभी पुलिस मुख्यालय व थानों में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने पुलिस ध्वज को सलामी दी। इसके बाद सभी पुलिस के अधिकारियों ने कर्मचारियों को पुलिस ध्वज लगाया गया।