CM योगी ने फडणवीस और अजित पवार को दी बधाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और अजित पवार के उप मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करके फडणवीस और पवार को शुभकामनाएं भी दी है। योगी ने शनिवार को सुबह ही ट्वीट किया, ‘मुझे विश्वास है कि यह सरकार जनकल्याण के प्रति समर्पित होकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी तथा उन्नति और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर आज सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने सुबह ही राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली। एनसीपी के अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों लोगों को शपथ दिलाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com