Lucknow : फिक्की फ्लो का तीन दिवसीय अंतरराज्यीय सम्मेलन शुरू

पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने किया मीना बाजार का शुभारंभ

लखनऊ : राजधानी के एक होटल में शुक्रवार को फिक्की फ्लो लखनऊ द्वारा तीन दिवसीय अंतरराज्यीय सम्मेलन प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मीना बाजार का आयोजन हुआ। आयोजकों का कहना है कि मुगलकाल में लखनऊ के प्रमुख बाजारों की एक गली को लेकर वहां मीना बाजार लगाया जाता था। इसी बात को ध्यान में रख कर फिक्की फ्लो ने शुक्रवार को होटल में मीना बाजार नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया। मीना बाजार का उद्घाटन सुप्रसिद्व लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी और फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष हरविंदर कौर ने किया। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिक्की फ्लो ने पूरे देश से फिक्की फ्लो के सभी चौप्टर से लगभग 300 सदस्यों और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है और संगठन ने इस कार्यक्रम को अपने वार्षिक अन्तर राज्यीय बैठक का स्वरूप दिया है।

बांसुरी के मधुर संगीत और जगमगाती रोशनी के बीच सजे आकर्षक स्टालों पर देशभर से आए लगभग 300 फ्लो सदस्यों ने जमकर खरीददारी की। साड़ी, सूट, लहंगा, सरारा, गेरूआ, दुपट्टा और स्टोल के स्टाल विशेष रूप से आगन्तुकों को आकर्षित कर रहे थे। इन स्टालों में उत्तर प्रदेश की सभी प्रकार की हस्तकला जैसे मुकेश से लेकर चिकनकारी तक, बनारसी साड़ियों से लेकर जरदोजी, टिल्ला और पिट्टा का काम विशेष रूप से इस प्रदर्शनी में देखने को मिला। इसके अलावा बाजार में नाजुक चप्पल और जूती, पोटली और अन्य आकर्षक घरेलू उत्पाद उत्तर प्रदेश के स्थानीय कारीगरों की कला को भी प्रदर्शित कर रहे थे। इस दिन को यादगार बनाने के लिए देवा शरीफ से आये कव्वालों ने अपने सूफी संगीत और कव्वालियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मीना बाजार में अवध के अल्पज्ञात दुर्लभ आभूषणों का भी प्रदर्शन किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com