हैंडपंप के पाइप में उतरे करंट से चिपककर पिता-पुत्र की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। हैंडपंप में करंट कैसे उतरा, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। थाना जहानगंज के गांव गदनपुर तुर्रा निवासी 50 वर्षीय शिरीष चंद्र मिश्रा खेती करते थे। उनका बड़ा पुत्र 21 वर्षीय तुलसीराम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कुछ समय पहले वह घर आया था। गुरुवार रात वह घर के बाहर लगे हैंडपंप के पास गया था। किसी प्रकार हैंड पंप में एचटी लाइन का करंट उतर आया था, उसने जैसे ही हैंडपंप छुआ, करंट से चिपककर तड़पने लगा।
ग्रामीणों ने सूचना देकर बंद कराई आपूर्ति
पुत्र की चीख सुनकर पिता शिरीष चंद्र दौड़कर हैंडपंप के पास पहुंचे और बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया। इस पर वह भी करंट की चपेट में आकर चिपक गए। स्वजनों ने शोर मचाया तो पड़ोसी और आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों ने आननफानन उपकेंद्र पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद तुलसीराम की मां दोनों को पड़ोसी व रिश्तेदारों की मदद से छिबरामऊ स्थित नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पति व पुत्र के शव एक साथ देखकर वह बदहवास हो गई। हैंडपंप के पाइप में करंट आने की वजह के बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। घटना को लेकर सभी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में केवल एचटी लाइन के करंट की बात ही सामने आ रही है। अस्पताल से सूचना कोतवाली पुलिस को भेजी गई है। छिबरामऊ प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया मामला थाना जहानगंज क्षेत्र से संबंधित है। वहां सूचना भेजी जा रही है।