लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-9 के मेधावी छात्र मनु अग्रवाल ने वन्य जीवन पर आधारित अन्तर-विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्र मनु ने जैव विविधता एवं वन्य जीवन पर आधारित अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन करने के साथ ही तार्किक क्षमता एवं आत्मविश्वास का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन हेतु भव्य सम्मान समारोह में मनु अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।