नौ होमगार्ड के नाम पर 23 की ड्यूटी दिखाकर किया था वेतन घोटाला
लखनऊ : नोएडा से शुरू हुआ होमगार्ड वेतन घोटाला गुरुवार को लखनऊ तक पहुंच गया। फर्जी कागजात तैयार करने और होमगार्ड का वेतन हड़पने के मामले में बुधवार की देर रात्रि लखनऊ के गोमती नगर थाना में एक एफआईआर लिखी गयी और गुरुवार सुबह लखनऊ के जिला होमगार्ड कमांडेंट कृपा शंकर पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। होमगार्ड वेतन घोटाले में गोमतीनगर थाने में जिला कमांडेंट होमगार्ड कृपा शंकर पाण्डेय के खिलाफ आईपीसी की धाराएं 409, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कमांडेंट पाण्डेय ने गुडंबा थाना के अंतर्गत जुलाई, अगस्त माह में पांच लाख का गबन किया था।
जांच के दौरान इसकी जानकारी हुई है, जिसमें यह भी मालूम हुआ कि पाण्डेय ने नौ होमगार्ड की ड्यूटी के नाम पर 23 होमगार्ड की ड्यूटी दिखाकर वेतन घोटाला कर किया था। गोमतीनगर थाने में गिरफ्तार हुए कृपा शंकर पाण्डेय से जांच टीम के सदस्यों ने गहन पूछताछ की है और अन्य जगहों पर भी ऐसा होने की जानकारी लेनी चाही है। पूछताछ के बाद कृपा शंकर को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद आगे की पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया जायेगा। इससे पहले बुधवार को इसी मामले में नोएडा पुलिस ने अलीगढ़ के मंडलीय कमांडेंट सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।