फतेहपुर : जिले में सोमवार को दो वैन में जोरदार टक्कर हो जाने से दो शिक्षकाओं, एक शिक्षक व एक ड्राइवर सहित चार लोग घायल हो गये। इनमें तीन शिक्षकों की हालत गंभीर है। जिनको इलाज के लिए कानपुर अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार जिले के औंग थाना क्षेत्र के छिवली गांव के पास सोमवार की सुबह कानपुर के रहने वाले प्रभा मिश्रा, चंद्रानी बनर्जी तथा आशीष तिवारी एक वैन में बैठकर बिंदकी कस्बे के फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे। जबकि वैन मोनू यादव चला रहे थे। जैसे ही शिक्षक-शिक्षकाओं से भरी वैन औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही एक अन्य वैन से तेज टक्कर हो गई। टक्कर होने के कारण सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा वाहन चालक घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को कानपुर इलाज के लिए भेजा गया। घायल चंद्रानी बनर्जी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिंदकी में प्रधानाचार्य हैं, जबकि प्रभा मिश्रा और आशीष तिवारी शिक्षक बताए जाते हैं। तीनों की हालत गंभीर है। गाड़ी चालक मोनू यादव के भी चोट लगी है उसे भी अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बताया कि औंग थाना के छिवली गांव के पास वैन की टक्कर की सूचना पाकर तत्काल मौके पर आई। टक्कर में दो शिक्षकाएं, एक शिक्षक व एक वैन का ड्राइवर को ज्यादा चोट है। उन्हें बाहर निकाल कर ईलाज के लिए एम्बुलेंस से कानपुर हैलट भेजा गया और घटना की तफ्तीश की जा रही।