आपरेशन सद्भावना के तहत असम के छात्र दल ने किया दिल्ली-आगरा का भ्रमण

लखनऊ : रक्षा विभाग की ओर से असम के कुम्बी जिले से 18 छात्रों और दो शिक्षकों के दल ने उत्तर प्रदेश के आगरा में भ्रमण किया। इसी दौरान दल में शामिल सदस्यों ने नई दिल्ली के भी ऐतिहासिक स्थलों का उन्होंने भ्रमण किया। लखनऊ में रक्षा विभाग की ओर से प्रवक्ता गार्गी मलिक ने बताया कि असम से आये विद्यार्थियों, शिक्षकों के दल ने बीते 16 व 17 नवम्बर को आगरा में भ्रमण किया। उनके साथ लखनऊ के भी अधिकारी साथ में रहे। आगरा भ्रमण में छात्रों ने ताजमहल और आगरा किले की भव्यता और राजसी सुंदरता को देखा। इसी में उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल आगरा, फतेहपुर सिकरी एवं मदर टेरेसा मिशनरी आफ चैरेटी को भी देखा। उन्होंने बताया कि छात्रों ने भारतीय सेना द्वारा महान राष्ट्र के ऐसे ऐतिहासिक स्थलों का गवाह बनने और उन्हें देखने के लिए उन्हें दिए गए अवसरों पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने बताया कि यह दल 12 नवम्बर को असम से चला था और इसका पहला पड़ाव दिल्ली एरिया के जनरल आफीसर कमांडिंग तय किया गया था। जहां रक्षा विभाग, सैन्य ​अधिकारियों से छात्रों को मिलने का मौका मिला था। इसके बाद भ्रमण के कार्यक्रम में उन्हें कुतुब मिनार, लाल किला, इण्डिया गेट, अक्षरधाम मंदिर तथा नव निर्मित नेशनल वार मेमोरियल का भी भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि यह भ्रमण का कार्यक्रम आपरेशन सद्भावना के अंतर्गत बनाया गया, जिसमें असम राज्य से छात्रों, नौजवानों को देश के अलग अलग हिस्सों में भ्रमण कराने का कार्यक्रम बनाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com