नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गौतबया राजपक्षे को श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने पर रविवार को बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, राष्ट्रपति चुनाव में आपकी जीत पर गौतबया राजपक्षे को बधाई। मैं दोनों देशों और नागरिकों के बीच घनिष्ठ और भ्रातृ संबंधों को गहरा करने के लिए और शांति, समृद्धि और साथ ही हमारे क्षेत्र में सुरक्षा के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, मैं चुनाव के सफल आयोजन के लिए श्रीलंका की जनता को भी बधाई देता हूं।उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में शनिवार को आठवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 80 प्रतिशत मतदान हुआ था। 70 वर्षीय राजपक्षे सेवानिवृत्त सैनिक हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के भाई हैं। वह 2005-2015 के दौरान देश के रक्षा विभाग की कमान संभाल चुके हैं।