लखनऊ : मैन ऑफ द मैच अमीरूद्दीन (62 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत सीएसडी सहारा एकेडमी की टीम ने शर्मिला नियोगी टी-20 कारपोरेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ टाइटंस को छह विकेट से हरा दिया। सीएसडी सहारा मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 125 रन बनाए। लखनऊ टाइटंस की ओर से अथर्व ने सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली। राहुल ने 27 रन, गोपाल ने 19 रन और रूपक ने 16 रन का योगदान दिया। सीएसडी सहारा की ओर से डीएस चौहान ने तीन विकेट झटके जबकि हर्ष सिंह, अरविन्द मिश्र और तारिक जफर ने दो-दो विकेट हासिल किये। ए.ए. जैदी को एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसडी सहारा की टीम ने चार विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अमीरूद्दीन ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। ओपनर बृजेन्द्र ने 23 रन और अरशद ने 17 रन बनाये जबकि डीएस चौहान 12 रन पर नाबाद रहे। चौहान ने एक चौके व एक छक्के की मदद से अपनी पारी खेली। लखनऊ टाइटंस की ओर से प्रशांत ने दो विकेट हासिल किये जबकि अनुराग शर्मा और रोहन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।