Hockey India : वरिष्ठ महिला हॉकी राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने शनिवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बेंगलुरु कैंपस में 18 नवम्बर, 2019 को शुरू होने वाले आगामी वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 33-सदस्यीय कोर संभावितों की सूची जारी कर दी है। खिलाड़ी 15 दिसम्बर 2019 को समाप्त होने वाले प्रशिक्षण और कंडीशनिंग शिविर के लिए मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने को रिपोर्ट करेंगे। टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई करने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम चार सप्ताह के शिविर में अपनी लय और निरंतरता बनाए रखने पर ध्यान देगी।

शिविर में खिलाड़ियों को फिटनेस, गेंद पर नियंत्रण, गति और ताकत पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिए आगे की योजना पर कार्य करेगी। शिविर को लेकर मुख्य कोच मारिजने ने कहा कि शिविर में फिटनेस पर काम किया जाएगा, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण अवधि होगी जहां हमारे पास इसके लिए समय होगा। आगामी वर्ष हमारे लिए व्यस्त होगा और इसीलिए यह अवधि महत्वपूर्ण है। इसके अलावा हम एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर ओडिशा में अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे।

शिविर में शामिल 33 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

गोलकीपर : सविता,रजनी इतिमारपू,बिच्छू देवी खारीबम।
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का,रीना खोखर, सुमन देवी थौडम,सुनीता लाकरा,सलिमा टेटे,मनप्रीत कौर,गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, महिमा चौधरी, निशा।
मिडफील्डर : निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज,सुशीला चानू पुखरामबम, चेतना, रीत, करिश्मा यादव, सोनिका, नमिता टोप्पो।
फॉरवर्ड्स : रानी, लालरेमसिआमी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर,ज्योति,शर्मिला देवी, प्रियंका वानखेडे, उदिता।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com