लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में चल रहे संगठनात्मक चुनावों के तहत पार्टी के जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए 20 नवम्बर को निर्वाचन प्रक्रिया होगी। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर शुक्रवार को संपन्न हुई बैठक में प्रदेश के सभी जिलों में जिलाध्यक्षों के निर्वाचन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले जनसंघ और फिर भाजपा के संगठनात्मक कार्यों में समय-समय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक के कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए आज पार्टी संगठन का विस्तार पूरे देश में करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव के माध्यम से पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता आगे आयें और पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ लोक कल्याण के कार्यो में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने जिला चुनाव अधिकारी व जिला सह चुनाव अधिकारियों की बैठक में कहा कि आगामी 20 नवम्बर को प्रदेश के सभी 98 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव संपन्न होंगे। इसके साथ ही 20 नवम्बर को ही प्रान्तीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया भी पूर्ण होगी। जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया में मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टण्डन ने बताया कि 1918 मण्डलों में से अब तक 1545 मण्डलों में चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। शेष मण्डलों में भी शीघ्र ही चुनाव संपन्न होंगे।