दुबई में गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व समागमों में कैबिनेट मंत्री चन्नी ने भरी हाजिऱी

चंडीगढ़ : श्री गुरु नानकदेव जी के 550 साला प्रकाश पर्व के अवसर पर दुबई के गुरूद्वारा नानक दरबार में दुबई की संगतों द्वारा समागम करवाया गया। इस मौके पंजाब सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, तकनीकी शिक्षा और रोजग़ार सृजन मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी शुक्रवार को विशेष तौर पर शामिल हुए। उनके अलावा तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार रणजीत सिंह और शिरोमणि कमेटी के प्रधान जत्थेदार गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने भी इन समागमों में हाजिऱी भरी।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चन्नी ने कहा कि जगत गुरू नानक साहिब द्वारा दिए सर्व सांझीवालता के संदेश के अंतर्गत आज दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग धर्मों से सम्बन्धित लोग गुरू साहिब का 550 साला प्रकाश पर्व बहुत श्रद्धा और उत्साह के साथ मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की श्रृंखला पूरे साल जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब सरकार द्वारा 21 फरवरी को विश्व मातृ भाषा दिवस के मौके पर पंजाबी सप्ताह की शुरुआत की जायेगी जिसके दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सैमीनार और संगीत कार्यक्रम करवाए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com