Haryana कैबिनेट विस्तार : गृहमंत्री बने अनिल विज, कंवरपाल शिक्षा मंत्री

चंडीगढ़ : हरियाणा में पिछले 18 दिनों से लटका मनोहर सरकार का कैबिनेट विस्तार गुरुवार को हुआ। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम को मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल ने विभागों के बंटवारे पर भी मुहर लगा दी। मंत्रिमंडल की खास बात यह रही कि किसी मुख्यमंत्री ने 33 साल बाद गृह मंत्रालय छोड़ा। हालांकि पहले कार्यकाल में यह मंत्रालय खट्टर के पास ही था। अब गृहमंत्री अनिल विज होंगे। जबकि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्रालय अपने पास रखा है। पहले कार्यकाल में यह विभाग कैप्टन अभिमन्यू के पास था। इसके अलावा सामान्य प्रशासन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के विभाग भी मुख्यमंत्री के पास रहेंगे।

बल्लबगढ़ से लगातार दूसरी बार विधायक बने मूलचंद शर्मा को परिवहन मंत्रालय सौंपा गया है। जेजेपी खाते से मंत्री बने अनूप धानक को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग मिला। अनूप धानक के पास श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भी रहेगा लेकिन इसमें वो उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के साथ अटैच रहेंगे। बाकी कोई भी ऐसा राज्यमंत्री नहीं है, जिसे किसी कैबिनेट मंत्री के साथ संबद्ध किया गया हो।

किस मंत्री के मिला कौन सा विभाग-

  • अनिल विज : गृह, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं अनुसंधान, आयुष, तकनीकी शिक्षा व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • कंवरपाल गुर्जर : शिक्षा, वन, पर्यटन, पार्लियामेंट अफेयर्स तथा हॉस्पिटैलिटी
  • मूलचंद शर्मा : परिवहन, माइनिंग व भू-विज्ञान, कौशिक विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण तथा कला एवं सांस्कृतिक मामले
  • रणजीत सिंह : बिजली, अक्षय ऊर्जा तथा जेल
  • जयप्रकाश दलाल : कृषि तथा किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन तथा कानून एवं विधायी
  • डॉ बनवारी लाल : सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • ओमप्रकाश यादव : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक, अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग
  • कमलेश ढांडा : महिला एवं बाल विकास तथा अभिलेखागार
  • अनूप धानक : पुरातत्व एवं संग्रहालय। श्रम एवं रोजगार में डिप्टी सीएम के साथ अटैच संदीप सिंह : खेल एवं युवा मामले विभाग तथा प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com