राहुल गांधी से देशवासियों से माफी मांगने की मांग
लखनऊ : उच्चतम न्यायालय द्वारा गुरुवार को राफेल मामले पर केन्द्र सरकार की पूरी प्रक्रिया को सही ठहराने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल के खरीद की पूरी प्रक्रिया व इसके दाम को जांचने के बाद इसे सही बताया। सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय ने एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित किया है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह सिद्ध कर दिया कि मोदी सरकार ने पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ कार्य किया है। कांग्रेस ने झूठा प्रचार करके सरकार को बदनाम करने का जो प्रयत्न किया था उसका सही जवाब आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से प्राप्त हुआ है।
प्रदेश सरका के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट किया कि ‘देश का चौकीदार प्योर है।’ उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में जनता ने साबित किया और आज सर्वोच्च न्यायालय ने। अपने षड्यंत्रों से देश की साख पर बट्टा लगाने वाले श्रीमान राहुल गांधी केवल अदालत में ही नहीं बल्कि 130 करोड़ देशवासियों से माफी मांगें। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला षड्यंत्रकारी कांग्रेस के मुंह पर करारा तमाचा है, जिसने एक परिवार के फायदे के लिए देश को लूटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निचले स्तर के आरोप लगाकर दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की। ‘सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।’