अरुण कुमार को बनाया नया डीएम, प्रशांत फिलहाल प्रतीक्षारत
लखनऊ : प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा का गुरुवार को तबादला कर दिया। प्रशांत को प्रतीक्षारत करते हुए उनके स्थान पर मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरुण कुमार की तैनाती की गई है। मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशांत शर्मा को प्रतीक्षारत रखा गया है। वह अमेठी के जिलाधिकारी से पहले लखनऊ में मुख्य विकास अधिकारी थे। अपने खराब व्यवहार के कारण प्रशांत शर्मा हाईकोर्ट से भी दंडित किए जा चुके हैं। इस बार अमेठी में हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से दुर्व्यवहार के कारण उनको शासन की नाराजगी झेलनी पड़ी और सरकार ने आज उन्हें पद से हटा दिया। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर प्रशांत वर्मा को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी थी।
अमेठी में मंगलवार को एक ईट व्यवसायी सोनू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजन बुधवार को सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। सूचना पर प्रशांत शर्मा धरना खत्म कराने पहुंचे थे, लेकिन वह उल्टा परिजनों पर ही भड़क गए। उन्होंने आक्रोशित होकर कहा कि हम कोई भगवान तो हैं नहीं, जो हत्या को रोक लेते। उन्होंने मृतक के भाई और ट्रेनी पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर भी खींचा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही प्रशांत वर्मा लोगों के निशाने पर थे और उनके व्यवहार की जनता आलोचना कर रही थी।