पेट्रोल की कीमतों में आज गुरुवार को बढ़ोत्तरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में आज गुरुवार को पेट्रोल महंगा बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं। आइए जानते हैं कि आपके शहर में आज पेट्रोल व डीजल किस भाव बिक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 15 पैसे की तेजी के साथ 73.45 रुपये पर और एक लीटर डीजल का भाव अपनी पुरानी कीमत 65.79 रुपये पर बना हुआ है।
कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 15 पैसे की तेजी के साथ 76.15 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल की बात करें, तो यह यहां अपने पुराने भाव 68.20 रुपये प्रति लीटर पर ही मिल रहा है।
उधर मायानगरी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 15 पैसे की तेजी के साथ 79.12 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, यहां डीजल अपनी पुरानी कीमत 69.01 रुपये प्रति लीटर पर ही मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में आज 16 पैसे की तेजी आर्ई है। जिससे यहां पेट्रोल 76.34 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल अपनी पुरानी कीमत 69.54 रुपये प्रति लीटर पर ही बिक रहा है।
अब राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल के भाव में 15 पैसे की तेजी आई है, जिससे इसका भाव 77.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, यहां पर डीजल अपनी पुरानी कीमत 70.85 रुपये प्रति लीटर पर ही बना हुआ है।
अब दिल्ली से सटे शहर गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल 11 पैसे की तेजी के साथ और दिल्ली से महंगा 75.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डी़जल दिल्ली से महंगा और अपने पुराने स्तर पर 66.10 रुपये प्रति लीटर पर ही बिक रहा है। वहीं, गुरुग्राम में आज गुरुवार को पेट्रोल 12 पैसे की तेजी के साथ 73.28 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल अपने पुराने भाव 65.13 रुपये प्रति लीटर पर ही बिक रहा है।