नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में भीड़ का विरोध प्रदर्शन, जवानों को करनी पड़ी फायरिंग

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में सशस्त्र बल के नए शिविर के खिलाफ पोताली गांव में ग्रामिणों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई में फायरिंग करनी पड़ी। ग्रामीण सुरक्षा कैम्प का विरोध कर रहे थे।ये घटना मंगलवार की है।

मौके पर पहले से ही दंतेवाड़ा के कलेक्टर और एसपी ग्रामीणों को समझाने के लिए पहुंचे गए थे। जैसे ही अधिकारी वहां से वापस लौटे तो ग्रामीण बेकाबू हो गए। भीड़े के बेकाबू होने पर जवानों ने उनपर लाठियां चलाई  और फिर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के पोटाली गांव में छत्तीगढ़ आर्म्ड फोर्स के नए कैंप लगाए गइ। इन्ही को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच पहले तो झड़प हुई फिर हवाई फायरिंग और फिर लाठी चार्ज हुआ। ये कैंप पोटाली में दो दिन पहले ही खोला गया था। स्थानीय लोगों का मानना है कि सुरक्षाबलों के मौजूद होने से उनकी संस्कृति पर खतरा है। इतना ही नहीं उनका ये भी मानना है कि इससे गांव वालों को झूठें मामलों में फंसाया जा सकता है।

मंगलवार को ग्रामीणों को समझाने के लिए एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे थे। जैसे ही अधिकारी वहां से गए ग्रामीण कैंपों की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की बाद में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया गया। गौरतलब है कि 2007 के बाद से सरकार या फिर प्रशासन की पहुंच नही थी। हाल ही में इसी गांव में सड़क निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर सहित तीन लोगों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com